Wednesday, December 11, 2019

IIT क्या है....?


IIT क्या है....? IIT की तैयारी कैसे करें ...?
नमस्कार दोस्तों आज हम एक और महत्वपूर्ण विषय पर बात करेंगे| 12 वीं साइंस के साथ करने वाले हर विद्यार्थी का सपना होता हैं की वह आगे चलकर किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से इंजीनियरिंग करें और क्यों ना हों.....लेकिन अगर आप IIT जैसे बड़े इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेना चाहते है तो इसके लिए एक अच्छी रणनीति का होना बहुत आवश्यक है| IIT में एडमिशन पाना उन हर स्टूडेंट का सपना होता है जो इंजिनियर बनना चाहते है, अगर आप भी किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते है तो IIT इसके लिए सबसे अच्छा इंस्टिट्यूट माना जाता है| आज हम इस ब्लॉग में IIT विषय पर चर्चा करेंगे जैसे की IIT क्या है, IIT करने के लिए क्या योग्यता चाहिए और IIT की तैयारी कैसे करे इस बारे में विस्तार से बात करेंगे| तो चलिए दोस्तों जानते है IIT Kya Hai ...? और IIT Ki Taiyari Kaise Kare...?


IIT करने के लिए आपको मेहनत पूरी लगन से करना होती है तभी आपका सिलेक्शन IIT जैसे बड़े इंस्टिट्यूट में हो पाता है, हर साल लाखो बच्चे इंजीनियरिंग का ख्वाब ले कर JEE Mains का एग्जाम देते है लेकिन इनमे से कुछ ही बच्चे ऐसे होते है जो इसे क्वालीफाई करने में सफल हो पाते है| अगर 2019 की बात की जाये तो JEE Mains में कुल 09.35 लाख बच्चो ने भाग लिया लेकिन इनमे से लगभग 2.5 लाख बच्चे ही इस एग्जाम को क्वालीफाई करने में सफल हुए| IIT क्वालीफाई करना इतना आसान नहीं होता होगा है, अगर कोई JEE Mains एग्जाम पास भी कर लेता है तो JEE Advanced के लिए तैयारी करनी पड़ती है जो की JEE Mains एग्जाम से भी ज्यादा कठिन माना जाता है| अगर हम JEE Advance की बात करे तो 2019 में इस एग्जाम के लिए कुल 1,61,319 बच्चो ने अप्लाई किया था लेकिन इनमे से सिर्फ 38,705 बच्चे ही इस एग्जाम को क्वालीफाई कर पाए| अब आप समझ सकते है की JEE  Mains और JEE Advance के एग्जाम आसान नहीं होते और IIT तक पहुँचने के लिए आपको JEE Advance पास करना होता है|

IIT क्या हैं....?
IIT का Full Form Indian Institute of Technology होता है जिसे हिंदी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान नाम से जानते है| IIT की स्थापना 1946 में हुई थी जब जोगेंद्र सिंह ने भारत में उच्च शिक्षा के लिए एक समिति का गठन किया था| इसके बाद सबसे पहले भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना कलकत्ता के नजदीक स्थित खड़गपुर में 1951 में हुई थी इसी इंस्टिट्यूट से पढ़ कर गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी| समय के साथ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों की स्थापना दुसरे शहरो में भी होने लगी जैसे की बंबई (1958), मद्रास (1959), कानपुर तथा दिल्ली (1961) में हुई| इसके बाद असम में छात्र आंदोलन के बाद तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने असम के छात्रो को उनके शहर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बनाने का वचन दिया| जिसके परिणामस्वरूप 1994 में असम के ही एक शहर गुवाहाटी में भी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना हुई| भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से पढ़े हुए छात्रो का प्लेसमेंट काफी बड़े कंपनी में होता है और सैलरी भी लाखो में दी जाती है| आज के भारत में कुल 23 IIT इंस्टिट्यूट मोजूद है जिनके नाम इस प्रकार है-

1. IIT Kharagpur (IITKGP), Est 1951
2. IIT Bombay (IITB), Est 1958
3. IIT Kanpur (IITK), Est 1959
4. IIT Madras (IITM), Est 1959
5. IIT Delhi (IITD), Est 1963
6. IIT Guwahati (IITG), Est 1994
7. IIT Roorkee (IITR), Est 2001
8. IIT (BHU) Varanasi, Est 2008
9. IIT Bhubaneswar (IITBBS), Est 2008
10.IIT Gandhinagar (IITGN), Est 2008
11.IIT Hyderabad (IITH), Est 2008
12.IIT Jodhpur (IITJ), Est 2008
13.IIT Patna (IITP), Est 2008
14.IIT Ropar (IITRPR), Est 2008
15.IIT Indore (IITI), Est 2009
16.IIT Mandi, Est 2009
17.IIT Palakkad (IITPKD), Est 2015
18.IIT Tirupati (IITTP), Est 2015
19.IIT Dhanbad (IITDHN) – ISM Dhanbad, Est 1926
20.IIT Bhilai (IITC), Est 2016
21.IIT Goa, Est 2016
22.IIT Jammu, Est 2016
23.IIT Dharwad, Est 2016

IIT के लिए आवश्यक योग्यता-
IIT JEE का एग्जाम सिर्फ 12th पास दे सकता है जिसने साइंस स्ट्रीम से 12th पास किया हो. अगर कोई 12th क्लास में पढ़ रहा हो वो भी इस एग्जाम में बैठ सकता है.
आपके पास 12th में कम से कम पांच सब्जेक्ट होने चाहिए. फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स और किसी दो अन्य सब्जेक्ट का होना आवश्यक है| वैसे तो कोई भी 12th साइंस स्ट्रीम पास स्टूडेंट JEE Mains एग्जाम दे सकता है लेकिन IITs, NITs, GFTIs और IIITs जैसे बड़े इंस्टिट्यूट में एडमिशन के लिए कम से कम 12th में 75% होने जरुरी है|
JEE Mains एग्जाम क्लियर करने के बाद टॉप 1.5 लाख स्टूडेंट ही JEE Advanced का एग्जाम दे सकते है.
JEE Advanced क्लियर करने के बाद ही IIT में एडमिशन मिल सकता है|
JEE Mains का एग्जाम आप ज्यादा से ज्यादा 6 बार दे सकते हो और JEE Advanced एग्जाम सिर्फ 2 बार दें सकते है

IIT की तैयारी कैसे करें:
1) NCERT बुक्स पढ़ें-
IIT की तैयारी के लिए आपको NCERT अच्छे से पढ़ना होगा| आजकल मार्किट में बहुत से बुक्स मोजूद है लेकिन आपको उन सभी बुक्स को बाद में पढ़ना चाहिए| सबसे पहले आपको NCERT की बुक्स से पढ़ना चाहिए और एक मजबूत पकड़ बनाना चाहिए, तभी किसी दुसरे बुक को पढ़ने पर ध्यान देना चाहिए | ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हूँ क्यूंकि IIT JEE में पूछे गये सवालो का मुख्य आधार NCERT ही है जितने भी टॉपिक से सवाल पूछे जाते है वो NCERT बुक के आधार पर ही बनाये जाते है|

2) 12th बोर्ड की पढाई पर दें विशेष ध्यान:
आप 12th में कितना स्कोर करते हो इससे JEE एग्जाम के रैंक में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला लेकिन फिर भी आपको अपने बोर्ड एग्जाम की तैयारी अच्छे से करना चाहिए|12th बोर्ड और JEE Mains एग्जाम दोनों CBSE संचालित करती है इसलिए दोनों के प्रशन काफी मिलते जुलते भी होते है अगर आपने 12th बोर्ड की तैयारी अच्छे से कर रखी होगी तो इसका फायदा आपको JEE Mains में जरुर मिलेगा और आप इसे अच्छे से क्लियर कर सकते हैं |

3) हर टॉपिक अच्छे से पढ़ें:
IIT की तैयारी करने के लिए आपको हर टॉपिक्स को अच्छे से पढ़ना चाहियें और इसके लिए यह आवश्यक नहीं है की आप घंटों पढाई करें  क्योकि आप चाहे पांच घंटे भी क्यूँ पढ़े लेकिन जब तक आपको वो चीज समझ नहीं आती तो पांच घंटे पढ़ने का भी कोई फायदा नहीं हैं, इसलिए आपको इस बात पर ध्यान नहीं देना चाहिए की आप कितने घंटे पढाई कर रहे हो बल्कि आपको इस बात पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए की आप एक दिन में कितने टॉपिक को पढ़ कर समाप्त करतें हैं| हमेशा एक लक्ष्य रखे की आपको एक दिन में इतने टॉपिक को पढ़ कर समाप्त करना  है इससे आप सिलेबस भी जल्द ही समाप्त कर सकते हो अगर अच्छे से टॉपिक भी कवर कर सकते हैं|

4) अच्छी कोचिंग का चयन :
अगर आप JEE जैसे एग्जाम में सफलता चाहते है तो इसके लिए आपको किसी टीचर की जरुरत पड़ सकती है जो आपको JEE एग्जाम की तैयारी में मदद करे| हर कोई खुद से टॉपिक नहीं समझ सकता और हर सवाल आप खुद से हल नहीं कर सकते जब तक आपको यहीं पता हो की इसे हल कैसे करना है| अगर आपको किसी प्रशन में कोई दिक्कत आती है तो इस बारे में आप अपने टीचर से बात कर सकते हो वो आपकी जरुर मदद करेंगे|आप चाहे तो घर बैठे भी अपने मोबाइल पर IIT JEE की तैयारी कर सकते हो प्ले स्टोर पर बहुत से एप्प्स मोजूद है जो विडियो लेक्चर से आपको IIT की तैयारी में मदद करते है|

5) पिछले वर्षो के प्रश्न पत्र हल करें:
अगर आप यह समझना चाहते हो की IIT JEE एग्जाम में सवाल किस तरीके से पूछे जाते है ? सवाल कितना कठिन सकता है ? सवाल किस टॉपिक से ज्यादा पूछे जाते है ? इन सभी बातों को जानने के लिए आपको पिछले साल के पेपर ज्यादा से ज्यादा हल करने चाहिए| जब आप पुराने पेपर हल करते हो तब आपको यह भी पता चलता है की अभी आपकी कितनी तैयारी है| पुराने पेपर हल करने से आपकी स्पीड भी बढ़ेगी और आप एग्जाम के समय में निश्चित समय के अंदर ही एग्जाम समाप्त कर सकते हो| ऐसा भी देखा गया है की पिछले साल के सवालों को फिर से एग्जाम में पूछ लिया जाता है इसलिए मैं आपको यहीं सलाह दूंगा की कम से कम पिछले 10 साल के पेपर जरुर हल करे|

6) फिजिक्स,केमिस्ट्री और मैथ्स में सतुलन बनायें :
अगर आप IIT की तैयारी कर रहे हो तो आपको तीनों सब्जेक्ट फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में संतुलन बना कर चलना चाहियें | अगर आप IIT JEE का सिलेबस देखते हो तब आपको पता चलता है की इन तीनों सब्जेक्ट का महत्व एक जैसा है| इसलिए इन तीनों सब्जेक्ट को साथ में ले कर चले ऐसा कभी नहीं करना की आप सिर्फ एक सब्जेक्ट को पढ़े जा रहे हो और बाकि सब्जेक्ट को समय नहीं दे रहे| आप ऐसा जरुर कर सकते हो की जिस सब्जेक्ट में आप कमज़ोर हो उसे बाकि सब्जेक्ट से ज्यादा समय देने की कोशिश करे ताकि संतुलन बना रहे|

आशा करता हूँ आज के ब्लॉग से आपको IIT से जुड़ें प्रश्नो के बारें में आवश्यक जानकारी मिलेगी और IIT की तैयारी करने मैं सहायता भी मिलेगी |

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.