Sunday, November 17, 2019

"टॉपर कैसे बने "



नमस्कार दोस्तों आज में फिर हाजिर हूँ एक नए ब्लॉग के साथ !
हमने अपने पिछले ब्लॉग में पढाई में ध्यान लगाने के बारे में बताया था , आज हम एक और महत्वपूर्ण विषय के बारे में बात करेंगे और वो है  " टॉपर कैसे बने " ? जी हाँ दोस्तों जिंदगी में कौन विद्यार्थी सफल नहीं होना चाहता है | प्रत्येक विद्यार्थी जिंदगी में सफलता के नए आयाम को छूना चाहता है और उसके लिए प्रयास भी करता है , परन्तु कभी-कभी वो अपने लक्ष्य को प्राप्त करने से दूर रह जाता है | आज हम "टॉपर कैसे बने"  के बारे में बताएँगे |
एक सफल छात्र बनने के लिए बौद्धिक क्षमता, नजरिया, व्यवहार इन सभी का मेल मिलाप बहुत जरूरी है।

आप लोगो को पता ही होगा 10th और 12th क्लास का रिजल्ट हर जगह काम आता है चाहे वो कोई एंट्रेंस एग्जाम हो या किसी जॉब के लिए इंटरव्यू. हमें 10th और 12th क्लास को कभी हलके में नही लेना चाहिए नही तो भविष्य में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है| आज मैं आप सभी  को कुछ ऐसे टिप्स बताऊंगा जिससे आप लोग 10th और 12th टॉप कर सकते है| इस ब्लॉग को मैंने काफी कुछ ध्यान में रख कर लिखा है जैसे की 10th और 12th में बच्चे क्या गलती करते है, क्लास में पढ़ाई कैसे करनी चाहिए, हमें क्या करने से बचना चाहिए आदि जैसे सवाल जो काफी मायने रखते है| तो दोस्तों चलिए जानते है  टॉपर  (Topper) कैसे बने और टॉप (Top) कैसे करे |
जैसे जैसे हम आगे क्लास में जाते है वैसे वैसे हमारे ऊपर पढ़ाई का बोझ भी बढ़ता जाता है और ऐसे स्थिति में अगर हमने पढ़ाई को सही तरीके से नही संभाला तो अच्छे परसेंटेज तो दूर की बात हमारा पास होना भी मुश्किल हो जायेगा |10th और 12th क्लास में 90% से ऊपर लाना कोई बड़ी बात नही बस आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी और वो मेहनत कैसे करनी है में आपको अपने इस ब्लॉग में विस्तार से बताऊंगा | क्या आपने कभी सोचा है की हर साल जो 10th और 12th टोपर निकलते है वो इतने ज्यादा परसेंटेज कैसे ला पाते है ? इसका सबसे बड़ा कारण है उनकी मेहनत और लगन | जिन विद्यार्थियों को टॉप करना होता है वो पहले से वैसे ही पढ़ाई करते है | इसकी योजना बना कर रखते है और उसे अच्छे से फॉलो भी करते है आपको यही करना है तभी आप 10th और 12th में टॉप कर सकते हो | टॉपर  (Topper) बनने का कोई आसान तरीका नही होता बस आपको पढ़ाई के तरफ अच्छे से ध्यान देना होता है तभी आप टॉपर बन सकते हो | इस ब्लॉग  को मैं सभी स्ट्रीम्स के विद्यार्थियों को ध्यान में रख कर लिख रहा हूँ चाहे वो आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस का स्टूडेंट हो सभी के लिए ब्लॉग महत्वपूर्ण साबित होगा | जैसा की अक्सर देखा जाता है अधिकतम विद्यार्थी परीक्षा से कुछ दिन पहले अथवा परीक्षा के समय पढाई करने पर जोर देते है परन्तु में आपको यह बताना चाहूंगा जो तैयारी आप अंतिम समय में शुरू करते है अगर वही तैयारी परीक्षा के कुछ महीने पहले शुरू कर दें तो निश्चित ही आप परीक्षा में बेहतर कर पाएंगे | इसलिए में इस ब्लॉग को 10th और 12th एग्जाम से कुछ महीने पहले  आपके लिए लिख रहा हूँ और आपको भी कहना चाहूंगा की आप ये टिप्स अभी से  फॉलो करना शुरू कर दे तो ज्यादा बेहतर होगा |

1. अपने सिलेबस का विश्लेषण करें:

बोर्ड एग्जाम से पहले आपको अपने सिलेबस की पूरी जानकारी रखना चाहिए | सिलेबस का मतलब है परीक्षा का पैटर्न क्या होगा , किस यूनिट/चेप्टर से कोनसे और किस प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे | सिलेबस की जानकारी आपको स्कूल या फिर CBSE/State Board के ऑफिसियल वेबसाइट से भी मिल जाती है| सिलेबस पता करने के बाद उससे जुड़े टॉपिक्स को समझे और आसान टॉपिक्स को अलग रखे और मुश्किल टॉपिक्स को अलग | दोनों को अलग करने के बाद आपको एक आईडिया मिल जाता है की इसे अच्छे से तैयार करने में कितना समय लग सकता है |

2. समय प्रबंधन:

समय का सही प्रबंधन सबसे जरुरी है | समय  का प्रबंधन आप अपने हिसाब से कर सकते हो की आप किस समय कौन सा सब्जेक्ट पढ़ना है ,अपने सभी सब्जेक्ट को रोजाना थोड़ा थोड़ा समय जरुर दे इससे आपकी  सभी सब्जेक्ट पर पकड़ बनी रहेगी | इस काम के लिए आप टाइम टेबल बना सकते हो जिसमे आपको यह लिखना है की किस समय कौन सा सब्जेक्ट पढ़ना है | मे आपको यह करना चाहूंगा की आप उस सब्जेक्ट को ज्यादा समय दे जिसमे आपकी पकड़ मजबूत हो और साथ में दुसरे सब्जेक्ट को भी थोड़ा-थोड़ा समय अवश्य  दे |

3. स्वयं अध्ययन:

बहुत से विद्यार्थियों को अपने से ज्यादा भरोसा इंस्टिट्यूट/कोचिंग पर होता है और यह सोचना बिलकुल गलत है की आप बिना इंस्टिट्यूट/कोचिंग के कुछ नही कर सकते | आपको कभी भी अपने इंस्टिट्यूट/कोचिंग के भरोसे ही नही बैठना चाहिए ज्यादा से ज्यादा कोशिश खुद भी करे | इंस्टिट्यूट/कोचिंग आपको  एक दिशा प्रदान करते हे परन्तु आपको उस दिशा में जाने के स्वयं प्रयास भी करना होगा |मेरा कहने का सीधा मतलब है की सेल्फ स्टडी भी बहुत जरुरी है |

4. अच्छी बुक्स का सिलेक्शन :

NCERT
बुक्स आपकी हमेशा पहली पसंद होनी चाहिए यह मैं उन बच्चो के लिए बोल रहा हूँ जो NCERT से ज्यादा किसी और रिफरेन्स बुक पर समय देते है| रिफरेन्स बुक उनके लिए बनाया गया है जो चीजो का गहराई से समझना चाहते है या फिर उनके लिए जो 12th के बाद किसी एंट्रेंस एग्जाम में बैठना चाहते है |NCERT बुक्स से आपको बहुत अच्छे कंटेंट मिल जाते हे जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते है | ऐसा कभी नही होता है की NCERT से बाहार का प्रशन आपसे एग्जाम में पूछा जाये |

5. जल्दी से जल्दी अपना सिलेबस ख़तम करें :

आपको पूरा प्रयास करना चाहिए की आपका सिलेबस जल्दी से जल्दी ख़तम हो जाये | सिलेबस जल्दी ख़तम  होने से यह फायदा होगा की आपके पास काफी समय बचेगा जिसमे आप उन पढ़े हुए टॉपिक्स को दोबारा पढ़ पाएंगे | जब आप उन टॉपिक्स को दोबारा पढ़ते हो तो वो आपको और अच्छे से समझ जाते  है जिससे एग्जाम के समय आप चीजे नही भूलते |

6. ज्यादा पढ़ाई करें:

ज़्यादातर टॉपर्स और टीचर्स का यही मानना है कि यदि आपको किसी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना है तो आप जितना भी पढ़ाई करें इफेक्टिव पढ़ाई करें l ज़्यादा से ज़्यादा पढ़ाई करने के चक्कर में अगर आप किसी विषय को मन लगा कर या अच्छी तरह से समझ कर नहीं पढ़ रहे तो कोई फायदा नहीं है l इसलिए ज़्यादा पढ़ाई करने की जगह इफेक्टिव पढ़ाई पर ध्यान दें l

7. पिछले कुछ वर्ष के पेपर हल करें:

परीक्षा में प्रश्न किस पैटर्न में पूछा जायेगा, सबसे ज्यादा किस टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते है, सबसे ज्यादा कौन सा प्रश्न पूछा जाता है, सबसे ज्यादा किस सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते है ? इन सभी प्रश्न  के उत्तर सैंपल पेपर में मिल जाते है | आपको सैंपल पेपर ज्यादा से ज्यादा हल करने चाहिए और मेरे हिसाब से पिछले 5 साल के सैंपल पेपर तो एक बार अवश्य हल करना चाहिए |


मेरा इस पोस्ट को लिखने का एक ही मकसद है की 10th और 12th क्लास के स्टूडेंट्स को अच्छे परीक्षा परिणाम प्राप्त करने में मदद मिल सके और सभी अपने भविष्य को बेहतर बना सके |अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया हो तो शेयर जरुर करे|

3 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.