Sunday, November 10, 2019

गणित में सफलता कैसे प्राप्त करें

नमस्कार दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है बच्चो को गणित कठिन लगता है परन्तु ऐसा कुछ नहीं है गणित को पढ़ते समय कुछ बातो पर ध्यान दिया जाये तो गणित को सरल बनाया जा सकता है।
गणित विषय का जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान है  बहुत से छात्र गणित को कठिन विषय मानते है और इससे डरते है अक्सर ऐसे छात्रों के नंबर गणित में बहुत कम आतें है इस Blog के द्वारा आज हम यह जानेंगे कि क्यों कुछ छात्रों को गणित एक कठिन विषय लगता है और वो क्या करें की उनके लिए गणित भी एक सरल विषय बन जाए।
गणित एक महत्वपूर्ण विषय है क्यूँकि गणित का उपयोग सिर्फ परीक्षा में पास होने तक सीमित नहीं है परीक्षा में पास होने के साथ-साथ रोजमर्रा की ज़िन्दगी में गणित का अक्सर उपयोग होता है बहुत से छात्र गणित को कठिन विषय मानते है और इससे डरते है। अक्सर ऐसे छात्रों के नंबर गणित में बहुत कम आतें है वही बहुत से छात्र ऐसे भी है जो गणित को सबसे स्कोरिंग विषय मानते है और ऐसे छात्रों के सबसे ज्यादा नंबर गणित में ही आते हैं गणित के बहुत से अध्यापक और छात्र यहाँ तक मानते हैं की गणित ही ऐसा विषय है जिसमें आसानी से अधिक नंबर या पूरे नंबर प्राप्त किए जा सकते है। इस Blog के द्वारा आज हम यह जानेंगे कि क्यों कुछ छात्रों को गणित एक कठिन विषय लगता है और वो क्या करें की उनके लिए गणित भी एक सरल विषय बन जाए


 1.  बेसिक कन्सेप्टस को क्लियर करें


     गणित में महारत हासिल करने के लिए बेसिक कंसेप्ट्स का क्लियर होना बहुत ज़रूरी है बेसिक कन्सेप्टस का क्लियर होना पहला पड़ाव है , अगर आपके बेसिक कॉन्सेप्ट क्लियर नहीं है तो आप आने वाले प्रश्नो को हल करने में सहज नहीं होंगे और आपका मन भी नहीं लगेगा  इसलिए हमेशा प्रयास करे की आपके बेसिक कॉन्सेप्ट क्लियर हो और आप आसानी से प्रश्नो को हल कर सकें |


2. अधिक से अधिक प्रैक्टिस करें


     अगर किसी के बेसिक कन्सेप्टस क्लियर है तो भी बिना प्रैक्टिस के गणित में महारत हासिल करना नामुमकिन है । जैसा की आप जानते है अगर आपको फूटबाल खेलना आता है परन्तु बिना प्रैक्टिस के आप फूटबाल प्रतियोगिता को नहीं जीत सकते जैसा की आपने सुना ही होगा "प्रैक्टिस मैक्स मैन परफेक्ट" गणित में प्रैक्टिस का अपना अलग ही महत्त्व है, इसलिए किसी भी टॉपिक के समाप्त होने के बाद उससे जुड़े अन्य प्रश्नो को हल करें और अगर समस्या हो तो अपने गणित शिक्षक अथवा अपने मित्रों से उन प्रश्नो पर चर्चा करें

3. क्लास में जानें से पहले टॉपिक को पढ़ें


    यह तरीक़ा सबसे प्रभावी तरीको में से एक है जो भी टॉपिक आपको क्लास में पढ़ाया जानें वाला है उसे 
    पहले से पढ़ कर जाएं इससे आपको कन्सेप्टस समझने में आसानी होगी और साथ-साथ आपको क्लास में 
    इंटरेस्ट भी आएगा। टॉपिक को पहले से पढ़ कर क्लास में जानें से आप आसानी से टीचर से क्रॉस क्वेश्चन 
    कर सकते जिसकी वजह से टीचर का भी पढ़ाने में मन लगेगा

4.गलती से भी कभी अपनी क्लास मिस करें


    गणित जैसे विषय में कई टॉपिक्स आपस में एक दुसरे से सम्बंधित होते हैं  अगर आप कोई क्लास मिस 
    कर देते हैं तो हो सकता है की कुछ कंसेप्ट्स अपने मिस कर दिये हों जिनका उपयोग अगली क्लास में 
    पढ़ाए जानें वाले टॉपिक्स में इस्तेमाल हों। ऐसे में हो सकता है कि आपको क्लास में कुछ समझ  आएं 
    इसलिए कभी क्लास मिस करें, खासकर पहली क्लास तो बिल्कुल मिस करें जो सबसे ज़्यादा 
    महत्वपूर्ण होती है। अगर किसी कारण की वजह से आपकी कोई क्लास मिस हो गई है तो अगली क्लास 
    में जाने से पहले किसी दोस्त की मदद से उस दिन पढ़ाये गये टॉपिक्स को तैयार कर ले

1   5.  टीचर जो पढ़ाएं उस पर पूरा ध्यान दे


         सामान्यतः बच्चे क्लास में कभी - कभी अपना पूरा ध्यान नहीं दे पाते  है  जिससे वो उस टॉपिक पर 
         अपनी पकड़ मजबूत नहीं कर पते है  , गणित जैसे विषय में कई टॉपिक्स आपस में एक दुसरे से सम्बंधित 
         होते हैं  अगर क्लास में आपका ध्यान थोड़ी देर के लिए भी अगर भटक गया तो हो सकता है की आपको 
         अगले टॉपिक्स बिल्कुल समझ ना आएं । इसलिए टीचर जो पढ़ाएं उस पर पूरा ध्यान दे।   
    
    6. टीचर के साथ-साथ सवालों को सॉल्व करने की कोशिश करें


    अगर आप क्लास में अपना ध्यान पूर्णतः रखना चाहते हे तो टीचर के साथ-साथ प्रश्नो को सॉल्व करने 
   का प्रयास करें। कोशिश करें की जैसे टीचर सवाल सॉल्व करें आप भी उनके साथ-साथ सॉल्व करने की 
   कोशिश करें। इससे आपका मन क्लास क्लास से नहीं भटकेगा। साथ-साथ ही आपकी प्रैक्टिस भी होती 
    रहेगी

7. क्लास खत्म होने के बाद अपने दोस्तों के साथ ग्रुप डिस्कशन करें

     क्लास खत्म होने के बाद जो पढ़ाया गया उसके बारें में अपने दोस्तों से ज़रूर चर्चा करें। अगर आप 
     क्लास में किसी क्वेश्चन में दिक्कत महसूस कर रहे थे तो उसे क्लास के बाद अपने टीचर के आलावा 
     दोस्तों की भी मदद ले सकते है। गणित के टॉपिक्स से जुड़ी हुई किसी तरह की उलझन दिमाग में न रखे
     आप अपने दोस्तों के साथ घर आते वक़्त भी पढ़ाये गए टॉपिक्स पर चर्चा कर सकते है

गणित में सफलता हासिल करने के यही तरीके बेस्ट है। यह भी हो सकता है शुरुआत में ये तरीकें अपनानें में दिक्कतों का सामना करना पड़े पर लगातार कोशिश से आपको यह तरीकें आसान लगने लगेंगे । लगातार प्रैक्टिस करें और टॉपिक को दोहरातें रहें गणित जैसे विषय में कोई शॉर्टकट नहीं चलता ।बेसिक कन्सेप्टस पर मजबूत पकड़ बनाये, लगातार प्रैक्टिस और लगातार टॉपिक्स दोहराने से गणित भी अन्य विषयों की तरह आसान विषय बन जायेगा और आप इस विषय में पूरे-पूरे नंबर हासिल कर सकेंगे





4 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.