Tuesday, November 12, 2019

पढाई में ध्यान कैसे लगाए ...


नमस्कार दोस्तों में फिर हाजिर हूँ ,अपनी जिंदगी के एक महत्वपूर्ण विषय को लेकर,, जो आपकी जिंदगी में भी महत्वपूर्ण स्थान रखता है और यह विषय है “ पढाई में ध्यान कैसे लगाए  
ऐसा देखा गया है कि कुछ छात्रों के मन में पढ़ने की इच्छा  तो बड़ी प्रबल होती है पर पढ़ाई में उनका ध्यान नहीं लगता है किताब के खुले पन्ने छात्र को निहार रहे होते हैं और विद्यार्थी का ध्यान अक्सर भटककर कहीं दूसरी जगह चला जाता है दूसरी तरह की समस्या यह देखी जाती है कि कुछ लोग पढ़ाई तो गंभीरता के साथ करते हैं पर वे पढ़ी हुई बातों को याद नहीं रख पाते
क्या आपका मन पढाई में कम लगता है ? क्या पढ़ते पढ़ते आपका ध्यान कहीं और चला जाता है ? क्या परीक्षा के लिए अच्छे से पढाई करना चाहते हैं ? आज के इस वतावरण में पढाई से ध्यान हटने का एक साधारण सा कारण होता और वो है मन का विचलित होना।
अगर आप इंटरनेट पर जाकर इस विषय के बारे में सर्च करेंगें तो आपको ऐसे कई तरीके मिल जायेंगे परन्तु पढाई में मन लगने की एक वजह यह भी हैं की शायद आप यह सोंच ही नहीं पा रहे की आपके लिए पढाई क्यों जरुरी है क्योकि कहते है ना जिंदगी में किसी भी काम को करना है तो आपके पास उस काम को करने की "वजह" होना चाहिए , अगर आपके पास कोई "वजह" नहीं हैं तो शायद आप उस कार्य को नहीं कर पाएंगे
आज के समय में पढाई पर ध्यान ना लगने की एक वजह जरुरत से अधिक मोबाइल फ़ोन, सोशल मीडिया की और आ कर्षित होना भी है क्योकि मोबाइल आपकी जरुरत के लिए ना की आप ही एक मोबाइल फ़ोन की जरुरत बन जाएँ
मोबाइल फोन एक बहुत अच्छा टूल है जिसकी वजह से समाज में बहुत अच्छे काम भीं हो रहा हे और बहुत अच्छा भी हो सकता है परन्तु यदि मोबाइल फोन आप पर हावी हो जाये तो यह बहुत गलत है। सोशल मीडिया पर घंटो बैठ कर आप समय खर्च करते है और शायद उसके लिए आपको किसी रूचि को उत्पन्न करने की आवश्यकता भी नहीं होती है, क्योकि ये आपको रुचिकर लगता है और आप भी इसे जरूर करेंगे
अगर आप एक विद्यार्थी है तो आपके लिए अभी सही बस एक चीज है और वो है पढाई हो सकता है आप सोंचते  है आप बहुत कुछ कर सकते है और वो सही भी  है परन्तु अगर आप आज पढाई को साइड में रखते है तो इस बात की क्या ग्यारंटी है की आप भविष्य में किसी कार्य को रास्ते में नहीं छोड़ेंगे
अगर पढाई में हमारी रूचि नहीं हैं तो हमे उस पढाई के लिए रूचि लाना होगी अगर पने पढाई में अपनी 100रूचि देना सिख ली तो भविष्य में आप जो भी करें उसमे अपना 100देना सिख जायेंगे

1 comment:

  1. superb sir jii by this we get more confidence to reach our goals and i will be able to do something special for my future

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.