नमस्कार दोस्तों,
10 वीं के बाद एक सही सब्जेक्ट का चयन करना अत्यंत आवश्यक है और ये जानना भी बहुत जरुरी है की 10 वीं के बाद हमे कौन-कौन से सब्जेक्ट्स पढ़ने है , जिससे हम यह जान सकें की उन सब्जेक्ट्स में हमारी रूचि है भी या नहीं | जानकारी नहीं होने के कारण स्टूडेंट्स वो सब्जेक्ट ले लेते है जिनमे वो रूचि नहीं रखते है और इस कारण बाद में उनका मन पढाई में नहीं लगता है और जिसके कारण वे अपना करियर नहीं बना पाते है |
स्कूल जीवन की पहली महत्वपूर्ण परीक्षा जो कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा है या हम कह सकते हैं कि कैरियर की सीढ़ी का पहला चरण है , लेकिन इसके साथ-साथ चिंताएं भी होती है । माता-पिता और दोस्तों की अलग-अलग सलाह छात्र-छात्राओं के लिए भ्रम की स्थति उत्पन्न करती हैं जिससे गलत विकल्पों का चयन होता है। इसलिए, कैरियर के अवसरों को बढ़ाने के लिए कक्षा 10 वीं के बाद सही स्ट्रीम का चयन अत्यंत आवश्यक है | यदि आप भी अपने लिए सही स्ट्रीम के चयन में किसी तरह की परेशानी महसूस कर रहे हैं तो यह ब्लॉग आपको कक्षा 10 वीं के बाद की विभिन्न विषयों और उनकी संभावनाओं का पता लगाने में मदद कर सकता है।
मैथमेटिक्स / बायोलॉजी / कंप्यूटर / बायो-मैथ के साथ साइंस स्ट्रीम: - इस स्ट्रीम में छात्रों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और इंग्लिश पढ़नी होती है, यह अनिवार्य विषय हैं, जबकि छात्र अपनी रुचि और करियर विकल्प के अनुसार बायोलॉजी और मैथमेटिक्स से चयन कर सकते हैं।
जीव विज्ञान के साथ साइंस स्ट्रीम: हालांकि जीव विज्ञान के साथ विज्ञान की धारा के लिए चयन करने वाले छात्र या तो चिकित्सा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों (M.B.B.S, B.A.M.S या B.H.M.S) के लिए पात्र हैं या जीव विज्ञान या रसायन विज्ञान में B.Sc का विकल्प चुन सकते हैं। इसके अलावा अन्य विकल्प फार्मेसी हैं।
गणित के साथ साइंस स्ट्रीम: गणित वाले छात्र आगे चलकर इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं या विज्ञान विषय में किसी भी विषय में बी.एससी।
यदि आप इंजीनियरिंग में दिलचस्पी रखते हैं तो आप पीसीएम या भौतिकी + रसायन विज्ञान + गणित को मूल विषयों के रूप में चुन सकते हैं, लेकिन अगर आप मेडिकल साइंस में रुचि रखते हैं तो आप पीसीएमबी या भौतिकी + रसायन विज्ञान + गणित + जीवविज्ञान ले सकते हैं।
कॉमर्स स्ट्रीम: साइंस के बाद स्टूडेंट्स द्वारा सर्वाधिक पसंद किया जाने वाला स्ट्रीम है यह स्ट्रीम कैरियर के व्यापक अवसर प्रदान करती है। दो विषय इस स्ट्रीम में अपना महत्वपूर्ण रखते हैं। बिज़नेस स्टडीज़ और अकाउंटेंसी, जिसे हर छात्र को पढ़ना होता है और अन्य दो विषय वैकल्पिक होते हैं, जिन्हें छात्र , मैथमेटिक्स , स्टैटिस्टिक्स, इकोनॉमिक्स से लेकर हिस्ट्री, जियोग्राफी, पॉलिटिकल साइंस, आदि के साथ चुन सकते हैं। कॉमर्स स्ट्रीम वाले छात्र आगे चलकर बी.कॉम, बीबीए, बीएमएस, बीबीएम, सीएफए, सीए, आईसीएफ़, सीएफपी आदि में आवेदन कर सकते हैं।
आर्ट्स स्ट्रीम: आर्ट्स आज भी स्टूडेंट्स के बीच बहुत कम पसंद किया जाने वाला विषय है जबकि इस क्षेत्र में अवसरों की भरमार है। लेकिन आजकल इस विषय को लेकर लोगों की धारणा बदली है तथा अधिकतर स्टूडेंट्स आर्ट्स विषय लेना पसंद कर रहे हैं। यह कुछ रोचक ऑफ-बीट और रोमांचक कैरियर के अवसर प्रदान कर रही है। पहले आर्ट्स विषय को उन्हीं स्टूडेंट्स के लिए सही माना जाता था जो आगे चलकर शोध में दिलचस्पी रखते थें, लेकिन अब यह धारणा बिलकुल बदल चुकी है। आजकल आर्ट्स स्टूडेंट्स के पास अन्य स्ट्रीम की भांति ही आकर्षक और संतोषजनक करियर विकल्प मौजूद हैं। एक आर्ट्स का स्टूडेंट जर्नलिज्म, लिटरेचर, सोशल वर्क, एजुकेशन और कई अन्य करियर विकल्पों का चयन कर सकता है।
एक बार जब आप उन चीज़ों की पहचान करना शुरू करते हैं जिनके बारे में आप रुचि रखते हैं, तो बहुत सारे और विविध विकल्प आपके सामने होते हैं, जिनमें से सबका चयन करना सही निर्णय नहीं हो सकता है इसलिए, आपको यह पहचानने की आवश्यकता है कि आपके कौन से इन्ट्रेस्ट क्षेत्र आपको अच्छे अवसर प्रदान कर सकते हैं, जिसमें आप एक स्थायी करियर बना सकते हैं. इसके लिए आप प्रोफेशनल करियर काउंसेलर की मदद ले सकते हैं. वे आपको अपने कौशल का विश्लेषण करने में मदद कर सकते हैं और सही करियर विकल्प चुनने में आपकी सहायता कर सकते हैं ।यदि आपको फिर भी लगता है कि आप स्ट्रीम के चयन को लेकर भ्रमित और अनिश्चित हैं, तो आपको कक्षा 10 के बाद अपने माता-पिता, प्रोफेशनल काउंसेलर या सीनियर से सलाह लेनी चाहिए। आजकल मार्केट में कई अन्य करियर विकल्प और अवसर मौजूद हैं जो कक्षा 10 के बाद आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं जिनका आप चयन कर सकते हैं। माता-पिता, प्रोफेशनल काउंसेलर या सीनियर आपको हमेशा सही सलाह देंगे तथा सही स्ट्रीम के चयन में आपकी भरपूर मदद करेंगे।
10 वीं के बाद एक सही सब्जेक्ट का चयन करना अत्यंत आवश्यक है और ये जानना भी बहुत जरुरी है की 10 वीं के बाद हमे कौन-कौन से सब्जेक्ट्स पढ़ने है , जिससे हम यह जान सकें की उन सब्जेक्ट्स में हमारी रूचि है भी या नहीं | जानकारी नहीं होने के कारण स्टूडेंट्स वो सब्जेक्ट ले लेते है जिनमे वो रूचि नहीं रखते है और इस कारण बाद में उनका मन पढाई में नहीं लगता है और जिसके कारण वे अपना करियर नहीं बना पाते है |
स्कूल जीवन की पहली महत्वपूर्ण परीक्षा जो कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा है या हम कह सकते हैं कि कैरियर की सीढ़ी का पहला चरण है , लेकिन इसके साथ-साथ चिंताएं भी होती है । माता-पिता और दोस्तों की अलग-अलग सलाह छात्र-छात्राओं के लिए भ्रम की स्थति उत्पन्न करती हैं जिससे गलत विकल्पों का चयन होता है। इसलिए, कैरियर के अवसरों को बढ़ाने के लिए कक्षा 10 वीं के बाद सही स्ट्रीम का चयन अत्यंत आवश्यक है | यदि आप भी अपने लिए सही स्ट्रीम के चयन में किसी तरह की परेशानी महसूस कर रहे हैं तो यह ब्लॉग आपको कक्षा 10 वीं के बाद की विभिन्न विषयों और उनकी संभावनाओं का पता लगाने में मदद कर सकता है।
मैथमेटिक्स / बायोलॉजी / कंप्यूटर / बायो-मैथ के साथ साइंस स्ट्रीम: - इस स्ट्रीम में छात्रों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और इंग्लिश पढ़नी होती है, यह अनिवार्य विषय हैं, जबकि छात्र अपनी रुचि और करियर विकल्प के अनुसार बायोलॉजी और मैथमेटिक्स से चयन कर सकते हैं।
जीव विज्ञान के साथ साइंस स्ट्रीम: हालांकि जीव विज्ञान के साथ विज्ञान की धारा के लिए चयन करने वाले छात्र या तो चिकित्सा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों (M.B.B.S, B.A.M.S या B.H.M.S) के लिए पात्र हैं या जीव विज्ञान या रसायन विज्ञान में B.Sc का विकल्प चुन सकते हैं। इसके अलावा अन्य विकल्प फार्मेसी हैं।
गणित के साथ साइंस स्ट्रीम: गणित वाले छात्र आगे चलकर इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं या विज्ञान विषय में किसी भी विषय में बी.एससी।
यदि आप इंजीनियरिंग में दिलचस्पी रखते हैं तो आप पीसीएम या भौतिकी + रसायन विज्ञान + गणित को मूल विषयों के रूप में चुन सकते हैं, लेकिन अगर आप मेडिकल साइंस में रुचि रखते हैं तो आप पीसीएमबी या भौतिकी + रसायन विज्ञान + गणित + जीवविज्ञान ले सकते हैं।
कॉमर्स स्ट्रीम: साइंस के बाद स्टूडेंट्स द्वारा सर्वाधिक पसंद किया जाने वाला स्ट्रीम है यह स्ट्रीम कैरियर के व्यापक अवसर प्रदान करती है। दो विषय इस स्ट्रीम में अपना महत्वपूर्ण रखते हैं। बिज़नेस स्टडीज़ और अकाउंटेंसी, जिसे हर छात्र को पढ़ना होता है और अन्य दो विषय वैकल्पिक होते हैं, जिन्हें छात्र , मैथमेटिक्स , स्टैटिस्टिक्स, इकोनॉमिक्स से लेकर हिस्ट्री, जियोग्राफी, पॉलिटिकल साइंस, आदि के साथ चुन सकते हैं। कॉमर्स स्ट्रीम वाले छात्र आगे चलकर बी.कॉम, बीबीए, बीएमएस, बीबीएम, सीएफए, सीए, आईसीएफ़, सीएफपी आदि में आवेदन कर सकते हैं।
आर्ट्स स्ट्रीम: आर्ट्स आज भी स्टूडेंट्स के बीच बहुत कम पसंद किया जाने वाला विषय है जबकि इस क्षेत्र में अवसरों की भरमार है। लेकिन आजकल इस विषय को लेकर लोगों की धारणा बदली है तथा अधिकतर स्टूडेंट्स आर्ट्स विषय लेना पसंद कर रहे हैं। यह कुछ रोचक ऑफ-बीट और रोमांचक कैरियर के अवसर प्रदान कर रही है। पहले आर्ट्स विषय को उन्हीं स्टूडेंट्स के लिए सही माना जाता था जो आगे चलकर शोध में दिलचस्पी रखते थें, लेकिन अब यह धारणा बिलकुल बदल चुकी है। आजकल आर्ट्स स्टूडेंट्स के पास अन्य स्ट्रीम की भांति ही आकर्षक और संतोषजनक करियर विकल्प मौजूद हैं। एक आर्ट्स का स्टूडेंट जर्नलिज्म, लिटरेचर, सोशल वर्क, एजुकेशन और कई अन्य करियर विकल्पों का चयन कर सकता है।
एक बार जब आप उन चीज़ों की पहचान करना शुरू करते हैं जिनके बारे में आप रुचि रखते हैं, तो बहुत सारे और विविध विकल्प आपके सामने होते हैं, जिनमें से सबका चयन करना सही निर्णय नहीं हो सकता है इसलिए, आपको यह पहचानने की आवश्यकता है कि आपके कौन से इन्ट्रेस्ट क्षेत्र आपको अच्छे अवसर प्रदान कर सकते हैं, जिसमें आप एक स्थायी करियर बना सकते हैं. इसके लिए आप प्रोफेशनल करियर काउंसेलर की मदद ले सकते हैं. वे आपको अपने कौशल का विश्लेषण करने में मदद कर सकते हैं और सही करियर विकल्प चुनने में आपकी सहायता कर सकते हैं ।यदि आपको फिर भी लगता है कि आप स्ट्रीम के चयन को लेकर भ्रमित और अनिश्चित हैं, तो आपको कक्षा 10 के बाद अपने माता-पिता, प्रोफेशनल काउंसेलर या सीनियर से सलाह लेनी चाहिए। आजकल मार्केट में कई अन्य करियर विकल्प और अवसर मौजूद हैं जो कक्षा 10 के बाद आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं जिनका आप चयन कर सकते हैं। माता-पिता, प्रोफेशनल काउंसेलर या सीनियर आपको हमेशा सही सलाह देंगे तथा सही स्ट्रीम के चयन में आपकी भरपूर मदद करेंगे।

Thanks sir ji
ReplyDeleteTq sir
ReplyDeleteकोई बिजनेस के बारे में बताइए
ReplyDeleteGood
ReplyDelete