Pages

Saturday, December 14, 2019

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा मार्च से शुरू-


MP board 10th 12th time table 2020: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षण मंडल ने 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है।  माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश की साल 2020 की हाई स्कूल सर्टिफिकेट (कक्षा 10 वीं) परीक्षा 03 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च 2020 तक चलेंगी। जबकि 12वीं कक्षा  इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च 2020 से शुरू होकर 31 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएंगी।

माध्यमिक शिक्षा मंडल की जारी विज्ञप्ति के अनुसार हाईस्कूल/हायर सेकण्डरी एवं हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षाओं के नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाए जहां वे पढ़ते है, उसी विद्यालय में 12 फरवरी से 26 फरवरी, 2020 के मध्य आयोजित की जाएंगी एवं हायर सेकेण्डरी/हाईस्कूल स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र में  07 मार्च से 31 मार्च के मध्य संचालित की जाएगी। स्वाध्यायी परीक्षार्थी प्रायोगिक परीक्षा के संबंध में प्राचार्य/केन्द्राध्यक्ष से परस्पर सम्पर्क स्थापित करें। हाई स्कूल नियमित/स्वाध्यायी, हायर सेकण्डरी/ (व्यावसायिक) की परीक्षाएं एक ही पारी में प्रात: 09.00 बजे से 12.00 बजे के मध्य तथा हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी (दिव्यांग) विद्यार्थियों की परीक्षाऍं दोपहर 01.00 बजे से सायं 04.00 बजे के मध्य आयोजित होंगी।इस बार मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा में लगभग 19 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।परीक्षार्थियों को सुबह 8.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी के नियमित एवं स्वाध्यायी के परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा कार्यक्रम भी मण्डल की वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गए हैं।

टाइम टेबल स्टूडेंट्स मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं।


No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.